Breaking News

वैश्विक बाजार के मिलेजुले रूख के बीच, शेयर बाजार पर पड़ा किसका असर

मुंबई ,  अमेरिका में महंगाई में जबरदस्त उछाल की आशंका से हुई बिकवाली के दबाव में पिछले सप्ताह डेढ़ प्रतिशत अधिक की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह मार्च की थोक महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही परिणाम का असर रहेगा।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1108.25 अंक यानी 1.86 प्रतिशत लुढ़कर सप्ताहांत पर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58338.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 321.65 अंक गिरकर 17475.65 अंक पर आ गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्ग कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों को भी बिकवाली की मार झेलनी पड़ी। सप्ताहांत पर बीएसई का मिडकैप 318.14 अंक का गोता लगाकर 24985.25 अंक और स्मॉलकैप 244.19 अंक टूटकर 29521.60 अंक पर रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रुख, कच्चे तेल की कीमत एवं विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुझान का घरेलू शेयर बाजार पर असर देखा जा सकेगा।

साथ ही स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह इस वर्ष मार्च के थोक महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले है। इनके अलावा टाटा स्टील, इंडियन बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों के समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही एवं 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2021-22 के वित्तीय परिणाम जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह इन सभी कारकों की बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

पिछले सप्ताह 14 अप्रैल को महावीर जयंती एवं अंबेडकर जयंती तथा 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में अवकाश रहने से शेयर बाजार में केवल तीन ही कारोबार हुआ और ये तीनों दिन बाजार गिरावट पर रहा। विदेशी बाजारों की गिरावट से निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, दूरसंचार और कैपिटल गुड्स समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 482.61 अंक लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58964.57 अंक और निफ्टी 109.40 अंक टूटकर 17674.95 अंक पर रहा।

अमेरिका में महंगाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका से यूरोपीय बाजार के लगभग एक महीने के निचले स्तर पर आने के दबाव में घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा। सेंसेक्स 388.20 अंक लुढ़ककर 58576.37 अंक और निफ्टी 144.65 अंक का गोता लगाकर 17530.30 अंक पर आ गया।

वैश्विक बाजार के मिलेजुले रूख के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टीसीएस और रिलायंस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 237.44 अंक उतरकर 58,338.93 अंक और निफ्टी 54.65 अंक फिसलकर 17475.65 अंक पर रहा।