देवरिया, खुले में शौच करता देख गुस्साये सभासद ने, पिता का कान काट लिया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर कोतवाली में मासूम को खुले में शौच करता देख गुस्साये सभासद ने पिता के साथ मारपीट
करते हुए उसकस कान काट दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम गौर कोठी निवासी नंद किशोर गौड़ की पत्नी की तबियत
खराब थी और वह शहर के राघव नगर मुहल्ले में एक अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।
बताया जाता है कि रविवार शाम नंद किशोर का मासूम बेटा अस्पताल के पास सड़क के किनारे नाले में शौच कर रहा
था।
Back to top button