Breaking News

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं सेमीफाइनल में पहुंचीं

मेलबोर्न, ओपनर बेथ मूनी रन की अर्धशतकीय पारी और मेगन शट (28 रन पर तीन विकेट) तथा जॉर्जिया वारेहम (17 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप ए मुकाबले में आज चार रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मूनी के 50 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। वारेहम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में एलिसे पैरी ने 21, कप्तान मेग लेनिंग ने 21 और एश्ले गार्डनर ने 20 रन बनाए जबकि रचेएल हेन्स 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की तरफ से एन्ना पिटरसन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से कैटी मार्टिन ने सर्वाधिक नाबाद 37 रन और मैडी ग्रीन ने 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शट और वारेहम के तीन-तीन विकेट के अलावा जेस जोनासन ने 28 रन देकर एक विकेट लिया।