इस बॉलीवुड एक्टर ने होटल में मंगवाए 2 केले, बिल देख उड़े होश….
July 24, 2019
नई दिल्ली,आप अनुमान लगा सकते हैं कि दो केले की कीमत हो सकती है। चंड़ीगढ़ के एक मशहूर होटल में दो केलों की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है.
राहुल बोस ने वीडियो शेयर किया, वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था. यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे. केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए बिल बना 442 रुपये.
राहुल ने होटल में केले के इस बिल पर नाराजगी जताई है. दरअसल, राहुल बोस ने मॉर्निंग वर्कआउट के बाद खाने के लिए दो केले होटल में मंगवाए थे. होटल वालों ने राहुल बोस के कहने पर दो केले फौरन उनके कमरे में पहुंचा दिए. लेकिन इसके साथ एक बिल भी आया, जिसे देखकर राहुल बोस हैरान रह गए.
बिल में दो केले पर जीएसटी लगाते हुए उसका बिल तैयार किया गया था. ये बिल 20 रुपये या 50 का नहीं 442 रुपये का था. खुले आम दो केले को लेकर हो रही लूट से राहुल बोस बेहद नाराज नजर आए. इस पर ध्यान दिलाने के लिए राहुल ने ये खास वीडियो शेयर किया है.