नई दिल्ली, कम पैसे में ज्यादा फायदा दिलाने वालेनिवेश विकल्प की तलाश हर किसी को रहती है. आज के महंगाई के दौर में जब औसत सैलरी 50 हजार के आस पास होती है, लोगों के पास ज्यादा बचत की गुंजाइश कम रहती है. ऐसे में अगर आप भी निवेश के लिए ज्यादा पैसों की बचत करने में सक्षम नहीं हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपकी मदद कर सकती है.
इन जंगली गोरिल्लाओं ने अधिकारयों के साथ किया ऐसे काम,देखकर रह जाएंगे हैरान
Flipkart सेल में मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का ऑफर…
बैंकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में भी रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोला जा सकता है. पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाकर आप अपनी बचत पर ज्यादा ब्याज (मुनाफा) पा सकते है. पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्टमेंट स्कीम को फायदेमंद इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट किए हुए पैसे की सुरक्षा की गारंटी सरकार लेती है. इस स्कीम का कम सैलरी वालों के साथ-साथ ज्यादा इनकम वालों भी मिल सकता है. इस स्कीम की खास बात यह है कि आप सिर्फ 10 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं बारे में…
बीजेपी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘चौकीदार रैप’
सलमान खान के शादी न करने की असली वजह आई सामने,जानकर रह जाएंगे हैरान..
ज्यादातर बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.5 से 4 फीसदी तक ही ब्याज देते हैं, जो महंगाई दर के मुकाबले कम होता है. वहीं, दूसरा रास्ता बैंक एफडी है, जहां ब्याज तो ज्यादा है, लेकिन पैसा लंबे समय के लिए लॉक हो जाता है. ऐसे में सेविंग अकाउंट से दोगुना रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी बेहतर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की 1 साल से 5 साल की आरडी स्कीम पर 6.9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
यहां पर मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल….
आज ही घर में रख दे ये चीज, पानी की तरह बरसेगा पैसा…
अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में हर माह 2 हजार रुपये जमा करते हैं, तो 5 साल में आपका कुल निवेश 1.20 लाख रुपये होगा. वहीं, सालाना 4 फीसदी मिलने वाले ब्याज के हिसाब से 5 साल में आपका पैसा 1,35,191 रुपये हो जाएगा, यानी आपको ब्याज 15191 रुपये मिले.
अगर आरडी में हर महीने 2 हजार रुपये तक जमा करते हैं तो 5 साल में आपका कुल निवेश 1.20 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं आपको पोस्ट ऑफिस आरडी पर क्वार्टली कंपाउंडिंग पर सालाना 6.9 फीसदी फीसदी ब्याज मिलता है. इस लिहाज से आपके पैसे 5 साल में करीब 1,44,305 रुपये हो जाएंगे. यानी आपको 24305 रुपये अतिरिक्त मिले.