कहीं डीएम तो कहीं बैंक के जीएम के घर, सीबीआई का छापा
July 10, 2019
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मे प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक से 10 करोड़ के लोन को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और मुरादाबाद में सीबीआई ने आज एक साथ दो बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। बुलंदशहर में जहां अवैध खनन घोटाले में जिलाधिकारी अभय सिंह जोकि अमरोहा के जिलाधिकारी रह चुके हैं। आईएएस किंजल सिहं उनकी पत्नी हैं, के घर सीबीआई की छापेमारी की गई है।
वहीं मुरादाबाद में सीबीआई टीम ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन सिंह के घर पर आज छापा मारा । सीबीआई शैलेश रंजन की मध्य प्रदेश के इंदौर में तैनाती के दौरान एक मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक शैलेश रंजन के मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित इम्पीरियल ग्रीन्स के फैल्ट पर बुधवार को, मुरादाबाद पहुँची। सीबीआई टीम, द्वारा बंद कमरे में महाप्रबंधक से किसी मामले में, सुबह से पूछताछ, चल रही है।