Breaking News

ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस से हुई इतनी मौत

रियो द जेनेरो, ब्राजील में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 26,979 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या 53 लाख 80 हजार 635 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 432 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या एक लाख 56 हजार 903 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार सबसे अधिक आबादी वाले साओ पाउलो प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां 10 लाख 89 हजार 255 मामले और 38 हजार 726 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 29 लाख आठ हजार 823 मामले और 20 हजार 171 मौते हुई है।

ब्राजील कोरोना संक्रमण के मामले मे दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।