नयी दिल्ली , नयी दिल्ली में चेन.झपटमारी मामले में एक आरोपी ने मंगलवार को साकेत अदालत की पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। आरोपी को झपटमारी मामले में आज अदालत में पेश किया जाना था।
आरोपी आज लगभग चार बजकर 34 मिनट पर अदालत कक्ष में प्रवेश करने से कुछ ही मिनट पहले अचानक झटका मारकर पुलिस की गिरफ्त से छूट गया और भागकर पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत एम्स के ट्रामा सेटंर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।