Breaking News

लखनऊ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रभाव ?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मिले कुल 2983 नये मामलों में अकेले लखनऊ में 611 मरीज थे। यहां अब सक्रिय मरीजों की तादाद 4638 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1878 मरीज स्वस्थ भी हुये है जबकि 41 की मृत्यु हो गयी। राज्य में अब 57 हजार 271 मरीज कोरोना को हरा कर अपने घरों को लौट चुके हैं। हालांकि 1817 की मौत हुयी है। वर्तमान में 41 हजार 222 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में कानपुर में 259, वाराणसी में 109, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112, बरेली में 98, गोरखपुर में 77, देवरिया में 57,रामपुर में 99 मरीज मिले हैं। कानपुर में अब तक 228 मरीजों की कोराेना से मौत हो चुकी है वहीं लखनऊ में यह संख्या 124 है।