Breaking News

लगातार तीसरे दिन बीजेपी में टूट का सिलसिला जारी, एक और इस्तीफा हुआ ?

लखनऊ, लगातार तीसरे दिन  बीजेपी में विधायकों के टूट  का सिलसिला जारी है।आज एक और विधायक के इस्तीफे से शुरूआत हुई है।

प्रदेश की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर  पर ये जानकारी दी है। उनहोने लिखा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इस कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ. माना जा रहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के खेमे में जाएंगे।

फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से साल 1993 में 12वीं विधानसभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी जीत हासिल कर चुके हैं। जबकि 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के मुकेश वर्मा ने समाजवादी पार्टी के संजय कुमार को 10 हजार से भी अधिक वोटों से हराया था।

 

मुकेश वर्मा से पहले बीजेपी के लगभग आधा दर्जन वर्तमान विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुकें हैं और ये सूचना है कि अभी लगभग एक दर्जन और विधायक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में हैं। यूपी में  बीजेपी की राह अब आसान नहीं दिख रही है।