पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर की हत्या

इटावा, बेखौफ बदमाशों ने समाजवादी सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बसरेहर क्षेत्र में भदवा गांव में ग्राम प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू यादव अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठे थे । उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें गोली मार और फरार हो गए है। गंभीर हालत में श्री यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों को चिन्हित कर लिया है, उनक गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई है। जिस गाडी में हत्या की गई की गहनता के साथ पडताल की जा रही है । प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पंचायत चुनाव माना जा रहा है। सपा नेता की हत्या की खबर के पार्टी के तमाम नेता डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे।

नेताओं में प्रमुख रुप से पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव शामिल हैं।

हत्या की वारदात का आरोप बबलू यादव के दोस्तों पर लगा है, हत्या की वारदात स्कार्पियो कार के भीतर हुई है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि हत्या बबलू के साथियों ने ही अंजाम दिया है, जो मौका ए वारदात से अपने अपने मोबाइल फोन बंद करके फरार हो गए हैं।

मृतक ग्राम प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू के पड़ोसी शिवम ने बताया कि वह अपने घर के अंदर था और घर के बाहर प्रधान अपनी गाड़ी में बैठा था ,तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब उसने बाहर जाकर देखा गोली मारने वाले फरार हो गए थे ।