Breaking News

सोने की कीमत में आई भारी गिरावट,जानिए दाम

नई दिल्ली, दिल्ली सरार्फा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा।  पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले छह दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही।

यूपी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों का दिमाग है गुगल से भी तेज….

अब यूपी में लखनऊ के बाद इस शहर में चलेगी मेट्रो….

कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है । खरीदारों का पुराने सोने की अदला.बदली पर अधिक जोर है। विदेशी बाजार में हालांकि सोना 1526.90 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। विदेशी भावों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही।

मोदी सरकार ने की इन अधिकारियों की छुट्टी,देखे लिस्ट….

इस दुकान के समोसे में निकली छिपकली….

चांदी भी विदेशों में 18.34 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में भी गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपये लुढ़ककर 39,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी टूटकर 29900 रुपये रह गई।

स्‍टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर….

एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

सोना 29 अगस्त के कारोबार में 40 हजार को पार कर 40220 रुपए प्रति रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद से इसमें 620 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। ऊंचे भाव पर औद्योगिक मांग के अभाव में चांदी हाजिर 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। चाँदी वायदा 46742 रुपए पर मामूली ऊंचा रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 1,00000 रुपये और 1,01000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…

अब पुराने 1000 के नोट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….

इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्‍टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….