नई दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर रुख से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 85 रुपये टूट गया. साथ ही, चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. सोमवार को एक किलोग्राम चांदी 290 रुपये तक सस्ती हो गई है.
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 38,860 रुपये से गिरकर 38,775 रुपये पर आ गया. शनिवार को सोना 38,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,470 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी कमजोरी के रुख से 16.88 डॉलर प्रति औंस पर थी.