Breaking News

खुशखबरी, अभी-अभी सोना हुआ इतना ज्यादा सस्ता

नयी दिल्ली,  विदेशों में पीली धातु के 1,650 डॉलर प्रति औंस से नीचे उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शिखर से फिसलता हुआ आज 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

चाँदी भी 800 रुपये की गिरावट में 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं पर रहे दबाव का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीच कारोबार में 1,688.66 डॉलर प्रति औंस के सात साल के उच्चतम स्तर को छूने वाला सोना आज 6.80 डॉलर टूटकर 1,646.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशकों की मुनाफावसूली से पीली धातु दबाव में आ गयी।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 26.20 डॉलर लुढ़ककर 1,650.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.20 डॉलर की गिरावट में 18.38 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।