नई दिल्ली, सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न नहीं भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।
आठ नवंबर 2019 तक देश में 22 लाख कारोबारियों ने रिटर्न नहीं भरा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले महीने से जीएसटी संग्रह में तेजी देखने की उम्मीद जताई थी।
इसलिये योजना बनाई जा रही है कि जो लगातार दो बार रिटर्न भरने से चूकेगा, उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।
हो सकता है अब लगातार दो बार रिटर्न नहीं भरने वाले कारोबारी अपना ई-वे बिल नहीं निकाल सकेंगे।
जीएसटी काउंसिल के इस फैसले को जून से लागू किया जाना था।
कारोबारियों की दिक्कतों के कारण सरकार इसे टालती जा रही थी, जो दूर हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय अगले हफ्ते इसको लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है।
Back to top button