इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने अपनी अदालत में एक सादे समारोह में इन दो न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इस शपथ के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ समेत इस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 101 पहुंच गई जिसमें मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 160 पद स्वीकृत हैं।
जहां न्यायमूर्ति बिस्वनाथ समद्दर का स्थानांतरण कलकत्ता उच्च न्यायालय से किया गया, वहीं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल जबलपुर उच्च न्यायालय से आए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा 3 अक्तूबर, 2019 को जारी अधिसूचना के तहत इन न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है।