Breaking News

इस तरह की मंडी आगे फिर लगी, तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराज सुजानियां ने रेत की अवैध मंडी को लेकर थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर इस तरह की मंडी आगे फिर लगी, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां कल शहर की कानून व्यवस्था देखने के लिये भ्रमण पर निकले, तो उन्हें फाटक के बाहर बड़ी संख्या में अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों की मंडी लगी हुई दिखी। इस पर वे भड़क उठे और संबंधित थाना प्रभारी को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि ये रेत मंडी किसकी अनुमति से लगाई जा रही है, इसे तत्काल हटवाया जाये।

श्री सुजानियां ने इसी तरह के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभरियों को दिए कि रेत मंडी लगई दिखीं तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार रेत माफिया के लोग बड़ी मात्रा में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्रॉलियों द्वारा परिवहन कर जिले के अनेक स्थानों पर रेत मंडी संचालित कर रहे हैं।