Breaking News

जम्मू -कश्मीर को ज्ञान एवं सीखने का केंद्र बनायें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जम्मू -कश्मीर को ज्ञान एवं सीखने का केंद्र बनायें : कोविंद

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि नई शिक्षा नीति (एनईपी),2020 काे लागू कर जम्मू-कश्मीर को ज्ञान, नवाचार एवं सीखने का हब बनाने को लेकर पूरे प्रयास किये जाने चाहिए।

राष्ट्रपति ने इस क्षेत्र के विद्वानों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जम्मू -कश्मीर को एक बार फिर ‘धरती पर फिरदौस’,के रूप में स्थापित कर सकता है, जिसे मध्यकाल में भारत माता के मुकुट में एक उज्ज्वल आभूषण के रूप में संदर्भित किया गया था।

श्री कोविंद ने कहा कि उनका सपना जम्मू- कश्मीर को ज्ञान, उद्यम, नवाचार और कौशल विकास के केंद्र के रूप में उभरता हुआ देखना है।

राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में एनईपी के कार्यान्वयन पर एक सम्मेलन को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किये।