Breaking News

बस्ती में कोरोना वायरस से पीड़ितो का इलाज किया जा रहा मेडिकल कॉलेज में

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रसरा किये जा रहे है, इस रोग से पीड़ित छह मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है जबकि एक मरीज का इलाज पीएचसी मुंडेरवा में चल रहा है|

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरूवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति नगर पालिका क्षेत्र के तूर कहिया मोहल्ला मिल्लत नगर बेलवा दाढ़ी तथा गीदही खुर्द गांव में मिले थे| तीनों स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करके इन इलाकों को सील कर दिया गया है। नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सुविधा नागरिकों को प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा दूध सब्जी सहित अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं को पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। इस रोग से पीड़ित छह मरीजों का इलाज बस्ती मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बस्ती मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों को बेहतर ढंग से चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए नौ वेंटीलेटरों का निर्माण कराया जा रहा है। बस्ती मेडिकल कॉलेज में 38 और जिला चिकित्सालय में 30 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों और सड़कों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है|