नयी दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘नयी दुल्हन’ से करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इससे उनकी स्त्री विरोधी मानसिकता का पता लगता है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि श्री सिद्धू का यह बयान उनकी स्त्री विरोधी बीमार मानसिकता को दर्शाता है और वह महिलाओं को केवल रोटी बनाने वाली के रूप में ही देखते हैं। इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए।
श्रीमती शर्मा ने कहा, “ घोर निंदनीय। यह महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है। क्या वह समझते हैं कि महिलायें केवल रोटी बनाने और चूड़ियां खनकाने के लिए ही है? एक ओर भारतीय महिलायें हर क्षेत्र में नयी नयी उपलब्धियां हासिल कर रहीं हैं और श्री सिद्धू उनको केवल अपने स्त्री विरोधी चश्में से देखते हैं।”
कांग्रेस नेता ने इंदौर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ मोदी जी उस दुल्हन की तरह है जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि माेहल्ले वालों को यह पह पता चले कि वह काम कर रही है। बस मोदी जी यही कर रहे हैं।”