नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संसद नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार श्री शेखर ने राज्यसभा के उपसभापति एम वेंकैया नायडू को अपना त्यागपत्र भेजा है।
बताया जाता है कि श्री शेखर हाल में हुये लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे जो उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की परम्परागत सीट रही है लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें वहां से उम्मीदवार नहीं बनाया।