Breaking News

ब्रिटेन में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी

कोरोना  के ब्रिटेन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 71 हुई

नयी दिल्ली  कोरोना वायरस कोविड-19 के ब्रिटेन में पाये गये नये वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या देश में बढ़कर अब 71 हाे गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि देशभर में फैले इन्साकॉग की लैब में की गयी जिनोम सिक्वेंसिंग से इन संक्रमितों का पता चला है।

ब्रिटेन से भारत आये यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके पॉजिटिव नमूनों को इन्साकॉग की 10 लैब में जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाता है।

मंत्रालय ने बताया कि संबंधित राज्य इन सभी संक्रमितों को अलग-अलग कमरे में आइसोलेशन में रख रहे हैं। उनके करीबी लोगों को भी क्वारंटीन में रखा गया है। उनके साथ ब्रिटेन से भारत आने वाले सहयात्रियों और परिजनों की ट्रैकिंग की जा रही है।