policeमुंबई , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा सलाह जारी करने के बाद मुंबई हवाईअड्डे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
मुंबई समेत दिल्ली और बेंगलुरू के हवाईअड्डों के लिए भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो सभी हवाईअड्डों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होती है। हालही में ब्यूरो ने हवाईअड्डों पर कड़ी सुरक्षा के लिए सलाह जारी किया था।
मंत्रालय ने अपने सलाह में यह कहा है कि ष्हवाईअड्डों के परिसर में गैर कानूनी घुसने के अंदेशा है इसलिए वाहनों की जांच की जानी चाहिए। पुलिस ने हवाईअड्डोंए रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।