इन इलाको में कल होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…..
July 24, 2019
नई दिल्ली, इन इलाको में कल बारिश को मौसम विभाग ने जारी अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से शनिवार (25 जुलाई से 27 जुलाई) तक झारखंड में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 25 जुलाई को झारखंड के कोल्हान प्रमंडल तथा सिमडेगा जिला में और मध्य झारखंड (रांची, बोकरो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) में एक-दो जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है.
अगले चार दिनों (25 से 28 जुलाई तक) रांची का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान मौसम केंद्र ने जताया है. इस दौरान अमूमन हर दिन बादल छाये रहेंगे. दो या अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. सिर्फ 25 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे के दौरान झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. उत्तरी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई. सबसे अधिक 115.4 मिमी बारिश राजमहल में दर्ज की गयी. इस दौरान जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 37.6 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया, जबकि रांची में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.