इन राज्यों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….
July 27, 2019
नई दिल्ली, भारतीय मौसम विभाग ने 48 घंटे के दौरान राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 से 12 दिनों में देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. वहीं, देश के कुछ राज्यों में अगले कुछ घंटे भारी बारिश के रहेंगे. कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आपको बता दें कि देशभर में 1 जून से 24 जुलाई तक सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है. मध्य भारत में सबसे कम बारिश हुई है.
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि नॉर्थ इंडिया, वेस्टर्न हिमालयन रीजन और पश्चिमी भारत में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, झारखंड, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर और गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. 1 से 7 अगस्त के बीच मध्य भारत के अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू एंड कश्मीर, लक्षदीप और अंडमान में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी बारिश होती रहेगी.