Breaking News

दिल्ली में कोरोना संक्रमित के नये मामले बढ़ने के साथ कई हॉटस्पॉट बढ़े

नयी दिल्ली ,  दिल्ली में कोराना वायरस ‘कोविड-19’ के रविवार को 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1154 पर पहुंच गई

जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24 हो गई।

यहां पर लॉकडाउन की अवधि 3 दिन और बढ़ी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज रात जारी आंकड़ों में विशेष आपरेशंस मामले में 24 नये मामले सामने आये और इस श्रेणी के

संक्रमितों की संख्या 746 पर पहुंच गई। विदेश यात्रा और इनके संपर्क में आने से जुडे 26 मामले आये और इनकी संख्या 325 हो गई।

पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच और की मौत होने से मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है।

इस बीच दिल्ली में आठ नये हॉटस्पॉट की पहचान के बाद ऐसे इलाकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है।

इससे पहले 35 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में पहचान की गयी थी।

देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि, 918 नये मामले