बलरामपुर, उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने महिलाओं एवं बालिकाओं का शरीरिक शोषण करने वाले ढोगी तांत्रिक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बुधवार को यहाँ बताया कि फूलचंद नामक ढोगी तांत्रिक के खिलाफ एक परिवार ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि तंत्र-मंत्र ने नाम पर उनकी बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया है।
उन्होंने बताया कि गोंडा जिले का रहने वाला ढोगी तांत्रिक काफी समय से जिले के नगर क्षेत्र मे अपने कथित तंत्र विद्या के जरिये लोगो से ठगी करता था । इस दौरान वह महिलाओएबच्चियो से अश्लील हरकत करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक फूलचंद को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।