Breaking News

दिल्ली में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर

नयी दिल्ली,  राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है।

बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि के दौरान 5246 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 5361 रही, जबकि 99 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 8720 तक पहुंच गया।

बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,45,787 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,98,780 हो गयी है और सक्रिय मामलों की संख्या 38,227 रह गयी है।

राजधानी में आज कोरोना के नमूनों के परीक्षण में आरटीपीसीआर के 26,080 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के 35,698 नमूनों का परीक्षण किया गया। अभी तक कुल 59.76 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। दिल्ली में प्रति दस लाख लागों में से 3,14,549 लोगों के नमूनों को परीक्षण किया जा रहा है।