Breaking News

सलमान बिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जी-20 के कामकाज पर की चर्चा

सलमान बिन ने ट्रम्प से जी-20 के कामकाज पर की चर्चा

रियाद , सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलाजिज अल सउद और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की लड़ाई में जी-20 के कामकाज तथा पश्चिम एशिया की स्थिति के मुद्दे पर चर्चा की।

सऊदी अरब के आधिकारिक न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किंग सलमान बिन ने श्री ट्रम्प से फोन पर बातचीत के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्थापर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए जी-20 के ढांचे के तहत किये जा रहे प्रयासों के साथ समन्वय जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने क्षेत्रीय शांति स्थापित करने को लेकर अमेरिका के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीन की समस्या का उचित समाधान करने और शांति स्थापित करने का प्रयास करता रहेगा।