अनुसूचित जनजाति आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को किया तलब
July 16, 2019
देहरादून, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सामाजिक कल्याण विभाग के एक अधिकारी के साथ कथित भेदभाव के संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उन्हें आयोग के सामने उपस्थित होने को कहा।
समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल द्वारा अपने खिलाफ भेदभाव और हरिद्वार शहर के सर्किल अधिकारी आयुष अग्रवाल पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने के आरोप से संबंधित शिकायत के आधार पर आयोग ने दोनों अधिकारियों को नोटिस भेजा। आयोग ने उनसे 19 अगस्त को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ उसके समक्ष उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
आयोग द्वारा पूर्व में गृह और सामाजिक कल्याण विभाग के सचिवों तथा डीजीपी को भेजे गये पत्रों का जिक्र करते हुए आयोग ने कहा कि अभी तक उसे संबंधित अधिकारियों से जवाब नहीं मिला है। डीजीपी को जहां आयोग के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा गया है वहीं मुख्य सचिव को यह विकल्प भी दिया गया है कि वह अपना प्रतिनिधित्व करने के लिये संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के स्तर के किसी अधिकारी को भी भेज सकते हैं।