अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ;आईएसएसएफ ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ;एनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह को एक पत्र भेजकर बताया कि यह पुष्टि की जाती है कि आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने 2020 के विश्वकप चरणों की तारीखों को मंजूर कर दिया है।
आईएसएसएफ ने बताया कि आईएसएसएफ विश्वकप ;राइफल पिस्टल शाटगन दिल्ली में 15 से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और एनआरएआई को विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों को शुरु कर देना चाहिए।