लखनऊ, उत्तर प्रदेश में खरीफ क्रय वर्ष 2019-20 में धान का क्रय निर्धारित धान खरीद केन्द्रों पर किसानों से सीधे
किया जा रहा है।
फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…
इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर
3654 क्रय केन्द्रों के माध्यम से 2538189.10 मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है।
खाद्य एवं रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 301812 किसान लाभान्वित हो चुके हैं और धान क्रय के एवज में
लगभग 4661 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया है।
इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….
आमिर खान की बेटी का लेटेस्ट हॉट फोटो शूट का अनोखा अंदाज
खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार धान की बिक्री करने वाले किसानों को क्रय केन्द्रों पर ही सीधे भुगतान की व्यवस्था
की गई है। इससे किसानों को भुगतान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।