सुल्तानपुर , उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में ढिलाई बरतने वाले एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने गुरूवार को बताया कि विवेचनाओ का समुचित निस्तारण न कर पाने व जनसुनवाई, आजीआरएस तथा निदान एप के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्ताराण में रुचि न लेने, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के कारण थानाध्यक्ष कूरेभार अशोक कुमार गौड़ उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर संबंधित क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी द्वारा भी रिपोर्ट प्रेषित की गई थी, जिसे भी संज्ञान में लिया गया है।