Breaking News

शेयर बाजार में आई तेजी,सेंसेक्स और निफ्टी इतने अंक उछला

मुम्बई , विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से उत्साहित निवेशकों के बीएसई के सभी समूहों में जमकर निवेश करने से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 592.97 अंक यानी 1.59 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 177.30 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त में 11,227.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 367.59 अंक की बढ़त के साथ 37,756.25 अंक पर खुला और बैंकिंग, ऑटो तथा पीएसयू क्षेत्र की कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर 38,035.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। यह कारोबार के दौरान 37,544.05 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंत में गत दिवस की अपेक्षा 1.59 प्रतिशत की बढ़त बनाता हुआ 37,981.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां आज तेजी में रहीं जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस तथा एक्सिस बैंक के शेयरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गयी।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह 90.60 अंक की मजबूती के साथ 11,140.85 अंक पर खुला और 11,239.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,099.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.60 प्रतिशत की छलांग लगाकर 11,227.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियां तेजी में और चार गिरावट में रहीं। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस तथा एक्सिस बैंक निफ्टी की भी आज सबसे कमाऊ कंपनियां साबित हुई।