Breaking News

ये पांच नेता जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

कोलकाता, पश्च‍िम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पार्टी के पांच और नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये पांचों नेता जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन पांचो नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार को होने वाली रैली के दौरान बीजेपी में शामिल होना था। शाह को इस सप्ताहांत कोलकाता में प्रवास करना था और हावड़ा में एक रैली करनी थी। हालांकि उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी और वैकल्पिक योजना तैयार की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1355550798369890307?s=20

पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के पांचों नेताओं को कोलकाता से शाम चार बजे की विशेष फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद सभी नेता गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और बीजेपी में शामिल हो गए। इन नेताओं में ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीव बनर्जी, प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया प्रमुख हैं। वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।