Breaking News

अयोध्या मे शामिल होंगे इन जिलों के ये गांव, विकास प्राधिकरण का होगा सीमा विस्तार

लखनऊ, अयोध्या मे कुछ अन्य जिलों के गांवों को शामिल किया जायेगा, इससे अयोध्या विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार होगा।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार में बस्ती और गोंडा जिले के 152 राजस्व गांव सम्मिलित किए जाएंगे।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्ती ,अयोध्या और गोंडा जिले के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में अयोध्या विकास प्राधिकरण में बस्ती जिले के 90 और गोंडा जिले के 62 राजस्व गांव को सम्मिलित करने की रूपरेखा को अंतिम रूप पर प्रदान कर दिया गया है।
अयोध्या मंडल के आयुक्त नवीन ने मानचित्र को मंजूरी दे दी है । सूत्रों ने कहा कि बस्ती जिले के राजस्व ग्राम केशवपुर, खत्म सराय, समेलिया, रिकी पुर, पावर, जयंतीपुर, रानीपुर,बस थाना, तालगांव, दुबारा, निर्वहन, शंकरपुर ,सरसंडा, मलौली, गोसाई, बिरौली पांडे, सीतारामपुर, विक्रमजोत ,अर्जुनपुर, गोपालपुर , शिवगढ़, पूरे चेतन, पूरे सोनी, छतौना, नेटवर्क, पट्टी संदलपुर, पटकापुर, कल्याणपुर, पूर्वी हुसैनिया, बाबा बाघा नाला, राजा रामपुर, बचाई पुर, शाहपुर, उदयपुर ,कलंदर, लालपुर, गोरिया, बड़ागांव, चकिया संग्रामपुर, तिलोकपुर, पूरे मोती, जगन्नाथपुर , इकरा चौबे, रामसुख रामपुर, सलेमपुर, पूरे गंगाराम, माझा, किता, अव्वल जोगापुर , कंचनपुर, माचा रामपुर, जगन्नाथपुर, हैदराबाद ,परवर पारा, जोगापुर, शेखपुर और धान गवा राजस्व ग्रामों को अयोध्या विकास प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा।