इस राज्य सरकार ने श्रमिकों के खातों में जमा कराये, इतने सौ करोड़ रुपये

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality

नई दिल्ली, एक राज्य सरकार ने कई सौ करोड़ रुपये श्रमिकों के खातों में जमा कराकर उनकी आर्थिक मदद की है।

महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रिफ ने  कहा है कि चार दिनों के भीतर पंजीकृत भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के कुल 13 लाख श्रमिकों में से कुल 9.17 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में 137़ 61 करोड़ रुपये जमा कराये गये।

राज्य में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाये गये हैं इसलिए सरकार इन श्रमिकों को आर्थिक मदद कर रही है।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भवन और अन्य निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। राज्य सरकार 9़ 17 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे 1500 रुपये जमा कराये हैं।

श्री मुश्रिफ ने कहा है कि पिछले वर्ष सभी श्रमिकों के खाते में 5 हजार रूपये जमा कराये गये थे। इसके अलावा इन श्रमिकाें की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर रही है और इसके तहत अब तक दो लाख तीन हजार श्रमिकों को लाभ मिल चुका है।

उन्होंने दूसरे राज्यों के श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने गांव नहीं जायें क्योंकि सरकार मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे और नागपुर के श्रमिकों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रही है।