Breaking News

यूपी: धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत दर्जनों पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ, धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में विभिन्न मुद्दों पर धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सपा कार्यकर्ता सुबह कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले और पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही वृद्धि को वापस लेने,सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों इस वर्ष शुल्क माफ करने को लेकर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए शहर के सुभाष चौक पर धरने पर बैठ गए। ज्ञापन देने को लेकर सपाइयों की शहर कोतवाल से जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान सपा कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए किसी सक्षम अधिकारी को बुलाने की बात कह रहे थे, जबकि कोतवाल खुद ज्ञापन लेने की बात कह रहे थे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन किसी प्रशासनिक अधिकारी को देना चाहते थे, लेकिन पुलिस जबरन ज्ञापन लेने की जिद कर रही थी। पुलिस ने पूरी तरह अलोकतांत्रिक व्यवहार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली की उपनिरीक्षक सरोजनी वर्मा की तहरीर पर सदर कोतवाली में इलाहाबाद विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व एमएलसी जे पी जायसवाल, मो इम्तियाज अंसारी, धर्मवीर गुप्त, राजाराम चौहान, रामभवन यादव, शोभा यादव, रामलखन यादव, न्यूटन यादव, दीनानाथ चौधरी के अलावा 40 अज्ञात पर 143, 186, 188, 269 आईपीसी, 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3(3) महामारी अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।