Breaking News

मैडम तुसाद के वैक्‍स म्‍यूजियम में अन्‍य प्रमुख हस्तियों के साथ अब नजर आयेगी यूथ आइकन वरुण धवन की मोम की मूर्ति

नोएडा,  मैडम तुसाद इंडिया ने आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और खासतौर से युवाओं के बीच जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग रखने वाले नये जमाने के यूथ आइकन वरुण धवन की मोम की मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति को डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया की चौथी मंजिल पर स्थित वैक्‍स म्‍यूजियम में लगाया जायेगा।

वरुण धवन विभिन्‍न पीढ़ियों के बीच एक जाने-माने और सराहनीय कलाकार हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस अभिनेता ने 2012 में ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। ‘हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्‍मों में उनकी भूमिकाओं एवं अभिनय को काफी सराहा भी गया है। दुनिया भर में वरुण के लाखों प्रशंसक हैं और उनकी मोम की मूर्ति का लगाया जाना उनके प्रशंसकों की खुशी को और भी बढ़ा देगा जो अब अपने हीरो के बिल्‍कुल पास खड़े होकर तस्‍वीरें खिंचवा पायंगे।”

श्री अंशुल जैन, जनरल मैनेजर एवं डायरेक्‍टर, मर्लिन एन्‍टरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “मैडम तुसाद में विभिन्‍न क्षेत्रों की दुनिया की कुछ मशहूर हस्तियों की मूर्तियां लगाई गई हैं और मैडम तुसाद में अपनी मूर्ति होना किसी भी कलाकार के लिये सबसे बड़ी बात है। बतौर युवा कलाकार, वरुण धवन ने सिनेमा में जो योगदान दिया है, उसके लिये वह वाकई में सम्‍मान के हकदार हैं। वरुण धवन के फॉलोअर्स काफी लंबे समय से मैडम तुसाद में उनकी मूर्ति लगाये जाने का इंतजार कर रहे थे। मैडम तुसाद के कलेक्‍शन में इंडस्‍ट्री के दूसरे रोल मॉडल्‍स के साथ वरुण धवन की मूर्ति का होना वरुण के प्रशंसकों एवं फॉलोअर्स के लिये बड़ी खुशी की बात है।”

मैडम तुसाद इंडिया ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में जुलाई में आगंतुकों के लिये अपने दरवाजे खोले थे। इसमें स्‍पोर्ट्स, म्‍यूजिक, फिल्‍म और एन्‍टरटेनमेंट की दुनिया की सर्वाधिक चहेती हस्तियों की मोम की मूर्तियां रखी गई हैं। ये मूर्तियां युवाओं और उनके परिवारों के बीच आकर्षण का एक प्रमुख केन्‍द्र हैं और वे अपनी पसंदीदा सेलीब्रिटीज जैसे कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, विराट कोहली, शाहरूख खान, कपिल शर्मा, जस्टिन बीबर और अन्‍य जानी-मानी हस्तियों की एक झलक पाने के लिये यहां पर आते हैं। यहां आने वाले आगंतुक रेड कॉर्पेट पर वॉक करते हैं और अपने पसंदीदा सुपरस्‍टार्स के बीच स्‍टारडम का अनुभव करते हैं तथा अपनी मनपसंद हस्तियों की मूर्तियों के साथ बाहों में बांहें डालकर पोज देते हुये तस्‍वीरें खिंचवाते हैं।

मैडम तुसाद के दुनिया भर में मौजूद संग्रहालयों में हर साल 10 मिलियन शानदार मेहमानों से ज्यादा का स्वागत किया जाता है। इस संग्रहालय में आपको लोकप्रिय शख्सियतों की लोकप्रियता का सहज अहसास करने का मौका मिलता है।

मैडम तुसाद के संग्रहालय दुनिया भर में 23 से ज्यादा जगहों पर है, जिसमें न्यूयॉर्क से लेकर शंघाई, एम्सटर्डम से लेकर सिडनी और लंदन शामिल हैं, जहां यह कहानी शुरू हुई थी। अपने 250 साल से ज्यादा के इतिहास में मैडम तुसाद ने कई सेलिब्रिटीज, स्टार और हीरोज के पुतले बनाकर उन्हें लोगों तक पहुंचाया है और उनके बारे में लोगों को सटीक जानकारी प्रदान की है। इससे मेहमानों को अपनी पसंदीदा शख्सियतों को देखने और उनके बारे में जानने की इजाजत मिलती है।

रिपोर्टर-आभा यादव