Breaking News

यूपी में श्रमिकों को मिला 100 दिन का रोजगार

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 942 श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बहादुरपुर विकास खण्ड मे 39 श्रमिको को,बनकटी विकास खण्ड मे 97 श्रमिको को,बस्ती सदर विकास खण्ड के 33 श्रमिको को,दुबौलिया विकास खण्ड के 134 श्रमिको को,गौर विकास खण्ड के 36,हर्रैया विकास खण्ड के 108 श्रमिको को ,कप्तानगंज विकास खण्ड के 37 श्रमिको को,कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के 62 श्रमिको को,परशुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के 64 श्रमिको को,राम नगर विकास खण्ड क्षेत्र के 3 श्रमिको को,रूधौली विकास खण्ड क्षेत्र के 37 श्रमिको को,सल्टौला विकास खण्ड क्षेत्र के 234 श्रमिको को,साउंघाट विकास खण्ड क्षेत्र के 30 श्रमिको को,विक्रम जोत विकास खण्ड क्षेत्र के 28 श्रमिको को रोगजार दिया गया है इन श्रमिको के खाते मे ईएफएमएस के माध्यम से सीधे इनके बैंक खाते मे भेज दिया गया है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि 942 श्रमिकों के खाते में एक करोड़ 89 लाख 34 हजार दो सौ रूपया का भुगतान किया गया है।