Breaking News

यादव मंच की तरफ से यादव समाज को आज मिलेगा ये खास तोहफा

लखनऊ, यादव समाज के प्रदेश में सबसे बड़े सामाजिक संगठन यादव मंच के द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

यादव मंच ने 09 जून 2024 को लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई है। जिसमें प्रदेश के मंडल व जिलों से महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग लेंगे।  बैठक में  संगठन के विस्तार को लेकर योजना बननी है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के राजनेता, अनुभवी समाजसेवी,  पत्रकार आदि भाग लेंगे।

इस के अलावा यादव समाज की आवाज को ताकत प्रदान करने के लिये यादव मंच द्वारा एक पत्रिका का विमोचन भी किया जायेगा। इससे पूर्व यादव मंच द्वारा यादव समाज की खबरों के लिये डिजिटल चैनल Yadavmanch.com की शुरूआत की थी।