Breaking News

पेट्रोल महंगा हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नयी दिल्ली, देश में पेट्रोल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़कर सात सप्ताह से अधिक से उच्चतम स्तर पर पहुँच गये जबकि डीजल लगातार दूसरे दिन सस्ता होता हुआ नौ सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर बिका।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 74.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह 02 अक्टूबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। यहाँ डीजल छह पैसे सस्ता होकर 65.73 रुपये प्रति लीटर रह गया जो 17 सितंबर के बाद का निचला स्तर है।

कोलकाता तथा मुंबई में भी पेट्रोल 10-10 पैसे महँगा हुआ और क्रमश: 77.22 रुपये तथा 80.20 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई यह 11 पैसे चढ़कर 77.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।डीजल कोलकाता में छह पैसे सस्ता होकर 68.14 रुपये प्रति लीटर पर रहा। मुंबई और चेन्नई में यह सात-सात पैसे गिरकर क्रमश: 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।