नई दिल्ली,सरकार के इस फैसले से महंगी इतने रुपये तक रसोई गैस महगी होगी. घरेलू रसोई गैस और ऑटो सीएनजी महंगी हो सकती है क्योंकि सरकार डॉमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरीकर दी है. सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है. अप्रैल-सितंबर में नैचुरल गैस कीमत$3.36/MMBtu से बढ़कर $3.69/MMBtu हो गई है.
यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगी. आपको बता दें कि नई डॉमेस्टिक गैस पॉलिसी 2014 के मुताबिक नेचुरल गैस की कीमतें हर 6 माह पर तय की जाती हैं. सरकार के इस कदम से ऑटो फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होने वाली CNG और घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें बढ़ जाएंगी. इससे ग्राहकों की जेब पर सीधा असर होगा.
रेटिंग एजेंसी केयर की ओर से जारी रिपोर्ट में गैसी कीमतें बढ़ने की आशंका लगाई गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की कीमतें बढ़ाने से यूरिया और पेट्रोकेमिकल की मैन्युफैक्चरिंग की लागत भी बढ़ा सकती है, क्योंकि ये इंडस्ट्री नेचुरल गैस फीडस्टॉक के तौर पर इस्तेमाल करती है. साथ ही बिजली बनाने और स्पंज आयरन फैक्ट्री वालों को भी नुकसान हो सकता है क्योंकि वहां नेचुरल गैस एनर्जी जनरेशन के लिए इस्तेमाल होती है.