नई दिल्ली, मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर जाने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के चार पहिए पटरी से उतर गए। इससे छपरा-गोरखपुर मार्ग बाधित हो गया, जिसका कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी वहां पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह सिवान-हथुआ रेलखंड जंक्शन से कुछ ही दूरी पर लाइन नंबर 05 से BCN/HL अनलोड होकर अम्लोरी सरसर की तरफ जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। प्वाइंट संख्या 202 पर इंजन से तीसरा वैगन संख्या – 33121564564 के आगे के चार पहिए पटरी से उतर गए। इस कारण मेनलाइन बाधित हो गयी।
बताया जाता है कि अप और डाउन लाइन दोनों पर सुबह से कोई ट्रेन छपरा व गोरखपुर की तरफ नहीं गई है। रूट बाधित होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। अप लाइन को क्लियर करने में रेल प्रशासन के लोग लगे हुए हैं।