लखनऊ,यूपी में अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के भाई ने कल देर रात अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. जितिन के भाई जयेश प्रसाद ने पत्नी नीलिमा प्रसाद के साथ बीजेपी की औपचारिक तौर पर सदस्यता ली है.
इसी महीने होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे अच्छी खबर नहीं माना जा रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पूर्व काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद के भतीजे जयेश प्रसाद और उनकी पत्नी नीलिमा को को लखनऊ मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जयेश प्रसाद शाहजहांपुर स्थानीय निकाय से 2 बार एमएलसी रहे हैं. नीलिमा प्रसाद ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने गले में बीजेपी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई.
जयेश ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने मंत्री सुरेश खन्ना के बुलावे पर पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि सुरेश खन्ना का मर्ग्दास्र्हन उन्हें हमेशा ही मिलता रहा है. अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री नगर विकास सुरेश खन्ना, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, प्रदेश मंत्री गोबिन्द नरायण शुक्ला, संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, सह सम्पर्क प्रमुख डॉ तरूण कान्त त्रिपाठी मौजूद रहे.