ये छोटा सा काम करने पर पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी यह छूट…
April 6, 2019
नई दिल्ली,आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने तय किया है कि मतदान के दिन पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खरीदने वाले मतदाताओं को 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जाएगी.
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन (AIPDA) के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने कहा, मतदाताओं के बीच वोटिंग के लिए जागरूक करने के इरादे से ‘प्रमोट वोटिंग’ मुहिम शुरू किया है जिसके तहत वोट डालने पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी. यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा. फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा.
एक ग्राहक वोटिंग के दिन अधिकतम 20 लीटर फ्यूल पर छूट पा सकेगा. एसोसिएशन के 58,000 डीलर सदस्यों में से कम से कम 90 फीसदी इस मुहिम में हिस्सा लेंगे. इस सब्सिडी का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे. बता दें कि देश में आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में होंगे. इन चुनावों में करीब 90 करोड़ लोग वोट देंगे. देशभर में 64,000 पेट्रोल पंप हैं जिनमें से करीब एक-चौथाई ग्रामीण इलाकों में हैं. 90 फीसदी पेट्रोल पंपों का संचालन सरकारी कंपनियों द्वारा किया जाता है.