इस सरकार में हुए अब तक के एनकाउंटर में 73 अपराधी ढेर हुए हैं, जबकि 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए. इस दौरान पुलिस ने 8,251 अपराधी गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा मुठभेड़ में 1059 अपराधी घायल हुए. आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख के 3 और 50 हजार के 28 इनामी अपराधी मारे गए. यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के खौफ से कुल 13,866 अपराधी अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल चले गए.
13,602 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. इतना ही नहीं गैंगस्टर आरोपियों की 67 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई. 55 आरोपियों के खिलाफ रासुका, 1,391 के खिलाफ गैंगस्टर, 15,629 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. योगी सरकार आने के बाद गठित एंटी रोमियो स्क्वॉड ने 6,010 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.