समाजवादी पार्टी की, मेयर पद के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी
October 31, 2017
600X400
लखनऊ, यूपी नगर निकाय चुनावों मे समाजवादी पार्टी ने प्रत्य़ाशी घोषित करने मे राष्ट्रीय पार्टियों सहित सभी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है। समाजवादी पार्टी ने आज मेयर पद के लिये तीन और प्रत्य़ाशी घोषित करते हुये, अबतक मेयर पद के लिये कुल 10 प्रत्य़ाशी घोषित कर दियें हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज तीन नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची मे लखनऊ, आगरा और फिरोजाबाद नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों के नाम हैं।
भारत में समाजवादी आंदोलन के सूत्रधार, संस्थापक व लखनऊ एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यसभा एवं विधानसभा सदस्य रहे आचार्य नरेन्द्र देव जी के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी मीरा वर्धन को नगर निगम लखनऊ से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। इसी के साथ, आगरा नगर निगम से राहुल चतुर्वेदी और फिरोजाबाद नगर निगम से राज नारायण मुन्ना गुप्ता को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इससे पहले, अखिलेश यादव ने सात नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा की थी इनमें मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और गोरखपुर नगर निगम शामिल है। पूर्व मे जारी सूची के अनुसार, मेरठ से सपा की उम्मीदवार दीपू मनेठिया बाल्मीकि होंगीं. बरेली से डॉ. आईएस तोमर को सपा का टिकट दिया गया है. वहीं मुरादाबाद से युसूफ अंसारी सपा के उम्मीदवार होंगे. अलीगढ़ से मुजाहिद किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, अयोध्या से गुलशन बिंदु और गोरखपुर से राहुल गुप्ता को समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है.