मुलायम सिंह यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को दिया बड़ा झटका…
February 21, 2019
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का दर्द आज फिर झलक गया. समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज उन्होंने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन गलत है. पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन कर आधी-आधी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. आधा यूपी तो पहले ही हार गए. मुलायम ने कहा कि जब वे रक्षा मंत्री थे तो सपा ने 42 सीटें जीतीं थी. मुलायम सिंह ने कहा कि 2019 में बीजेपी को बढ़त दिख रही है.
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मुलायम सिंह का दर्द छलक गया. उन्होंने कहा, ” टिकट बांटने में देरी कर रहे हैं लोग. मुझे नाम दिया गया है संरक्षक और क्या काम करना है लिखा ही नहीं. जो लोग लड़ना चाहते हैं वह लिखकर दें, मैं तुरंत टिकट दूंगा.” मुलायम सिंह ने कहा कि फिलहाल लग रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में आगे चल रही है. सपा अभी पीछे है.
इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में गठबंधन को सही करार नहीं दिया. सपा संरक्षक ने कहा, ” आज आपकी लड़ाई बीजेपी से है. उन्होंने बसपा से समझौता कर लिया. 80 में से सिर्फ 40 पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ने कहा, “आप सारा काम छोड़कर निशाना बना लो कि समाजवादी पार्टी बहुमत में कैसे आये.