Breaking News

अब गूगल, फेसबुक, टिवटर, माइक्रोसॉफट मिलकर रोकेंगे आतंकवाद

fb-logo

 

 

 

 

 

 

सेन फांसिस्को, मानव समाज को आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिये पहली बार सोशल मीडिया की जार बड़ी कम्पनियों ने मिलकर काम करने की योजना बनायी है। चार बड़ी नेटवर्किगं कंपनियो ने मिलकर सोशल मीडिया से आतंक संबधी हर सामग्री हटाने का निश्चय किया है।

फेसबुक, टिवटर, माइक्रोसॉफट, गूगल की योजना के मुताबिक अब सभी कंपनियां आपस मे शेयर डाटाबेस बनाएंगी और ऐसे खातो के डिजिटल फिगंरप्रिटं ट्रैक करेगी जो आतंकी नेटवर्क की मदद के लिए सामग्री शेयर करते है तथा बाद में उसे आसानी से मिटा देते है। देखने मे आया है उपलब्ध शक्तिशाली डिवाइस का इस्तमाल आतंकी नेटवर्क अपने एजेंडे और दुनिया भर में नियुक्तियों के  लिए करते है। अब फेसबुक, गूगल, टिवटर और माइक्रोसॉफट कंपनियों का गठबधंन इसमे बदलाव लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *